85 साल के बुजुर्ग की मौत, 24 घंटे में 36 नए पॉजिटिव; चूरू और सादुलपुर में लगा कर्फ्यू

 


राजस्थान में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार सुबह अलवर के रहने वाले 85 साल के संक्रमित की मौत हो गई। उनका जयपुर के एसएमएस में इलाज चल रहा था। 8 मार्च को बुजुर्ग को ब्रेन हैमरेज हुआ था। बुधवार को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। आशंका है कि अस्पताल में ही वह संक्रमित हुए हैं। राज्य में संक्रमण के चलते तीसरी मौत है। इससे पहले भीलवाड़ा में दो लोगों की मौत हुई थी।


उधर, बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक राज्य में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 20, जोधपुर में तीन, चूरू में सात, टोंक में चार, झुंझुनू में एक और अलवर का एक केस है। राज्य में इस तरह कुुल संक्रमितों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है।


450 लोग हुए थे मरकज में शामिल


राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने बताया कि मरकज में प्रदेश से करीब 450 लोग शामिल हुए थे। इनका पता लगाकर  क्वारैंटाइन किया जा रहा है। इनमें जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नजर आएं हैं उनकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने पब्लिक से भी अपील की है कि अगर मरकज से लौटे लोगों के बारे में कोई जानकारी हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। बुधवार को चूरू मे जो सात और टोंक में चार पॉजिटिव मिले हैं वह सभी मरकज में शामिल होकर लौटे थे। इसमें झुंझुनू का एक व्यक्ति भी शामिल था।


चूरू: सरदारशहर में कर्फ्यू लगाया गया


चूरू के सरदारशहर और राजलदेसर में क्वारैंटाइन किए गए 17 लोगों में सात लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया। चूरू में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू के सरदारशहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। चूरू में इसलिए कर्फ्यू लगाया गया, क्योंकि सरदारशहर क्वारेंटाइन किए 9 लोग चूरू में 13 दिन रूके थे। सात पॉजिटिव में से तीन सरदारशहर व चार राजलदेसर में क्वारैंटाइन केंद्र में हैं।


टोंक: पूरे इलाके को सील किया गया


मरकज में शामिल चार जमातियों के सैंपल काेरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टोंक शहर में बुधवार को दहशत फैल गई। प्रशासन अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के क्षेत्र को सील कर दिया और संक्रमित व्यक्ति जिन लोगों के संपर्क में आए उन लोगों को क्वारैंटाइन किया। क्षेत्र में दवा का छिड़काव कर उन घरों को सैनिटाइज किया जाएगा जहां संक्रमित व्यक्ति ठहरे थे।


श्रीमाधोपुर: कोरोना का प्रतीकात्मक हेलमेट पहन फैला रहे जागरूकता


श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल (नाथूसर) गांव में चौथमल मीणा कोरोनावायरस का प्रतीकात्मक हेलमेट पहनकर इस महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। घरों से बाहर नहीं निकलने एवं समूह में बैठकर ताश नही खेलने की अपील कर रहे हैं।



श्रीमाधोपुर में कोरोना हेलमेट पहनाकर जागरूकता फैला रहे हैं।


जयपुर: परकोटे की अब ड्रोन से निगरानी, गलियों में भी बेरिकेडिंग्स, ताकि दूसरी गली में भी न जा सकें
जयपुर में परकोटा इलाके में अब तक 26 संकमित मिल चुके हैँ। यहां ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैला है। परकोटा क्षेत्र में बने सभी पास निरस्त कर दिए गए हैं। छोटी-छोटी गलियों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इन गलियाें में भी जगह-जगह बेरिकेड्स लगाकर राेक दिया गया है। ताकि गलियाें में भी लाेेग आपस में नहीं मिले। पुलिस की गाड़ियां हर गली माेहल्ले में चक्कर लगाकर लाउडस्पीकर से अनाउंस कर रही है कि किसी के भी अगर खांसी बुखार या जुकाम काे ताे तत्काल घर से बाहर निकलकर डाॅक्टर काे बताएं। इधर घाटगेट व जाेरावर सिंह गेट के पास दमकल की गाड़ियां लगाई हैं परकोटे में आने-जाने वाले इमरजेंसी सेवा के वाहनाें काे सेनेटाइज्ड कर रही हैं।



जयपुर परकोटे में हर घर की छत पर रखी जा रही नजर।


चिकित्सा संस्थान और जनता क्लीनिकों की ओपीडी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक


प्रदेश में कोरोना को महामारी घोषित होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले समस्त चिकित्सा संस्थानों एवं जनता क्लीनिकों में ओपीडी एक अप्रैल से एक पारी में ही होगी। इसका समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने आदेश जारी किए हैं। पहले ओपीडी सुबह 9 से 3 बजे तक संचालित करने के आदेश जारी किए गए थे।


लॉकडाउन में सख्ती : 514 वाहन जब्त, 2 लोग गिरफ्तार
कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण पूरा देश लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में लोग बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं। जयपुर शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के कारण पुलिस ने बुधवार को सख्ती शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने जयपुर शहर में 514 वाहन जब्त कर लिए। पुलिस अब तक 3668 वाहन जब्त कर चुकी है।


राजस्थान के 12 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 41 संक्रमित जयपुर में
राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 12 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस जयपुर में मिले हैं। यहां अब तक 41 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा में 26, झुंझुनूं में 9, जोधपुर में 27 (इसमें 18 ईरान से आए),  चूरू में आठ, अजमेर में पांच, टोंक में चार, डूंगरपुर में तीन, प्रतापगढ़ में दो, अलवर में दो, पाली, सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।